scorecardresearch
 

हम रहें या न रहें कल... 90 साल की बहन से आखिरी बार मिलने आई 94 साल की महिला

बुजुर्ग महिला ने 2700 मील का सफर तय किया. उसकी पोती ने कहा कि ऐसा अब संभव नहीं हैं कि दोनों बहनें दोबारा कभी मिल पाएं. इनकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है और यात्रा करने में भी दिक्कत आती है.

Advertisement
X
बुजुर्ग बहनों ने की आखिरी बार मुलाकात (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
बुजुर्ग बहनों ने की आखिरी बार मुलाकात (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

भाई बहन का रिश्ता हमेशा से ही खास और प्यार भरा रहा है. उम्र चाहे कितनी हो जाए, लेकिन ये रिश्ता हमेशा ही हरा भरा रहता है. बचपन से लेकर जीवन की अंतिम अवस्था तक इस रिश्ते में कभी कुछ नहीं बदलता. ऐसा ही प्यार दो बहनों में भी दिखाई दिया, जिनकी मुलाकात के वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं. एक 94 साल की महिला अपनी 90 साल की बहन से आखिरी बार मिलने के लिए लंबी यात्रा करके उसके घर आई. मामला अमेरिका का है. 

परिवार की तरफ से इनके लिए फेयरवेल का आयोजन किया गया. इनके वीडियो ने दुनिया भर के लोगों का दिल जीत लिया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 94 साल की बारबरा के साथ इस यात्रा पर उनकी पोती स्टेफनी एत्किनसन शिवले भी आई थीं. इन्होंने न्यू हेमिस्फेयर से नेवाडा तक का 2700 मील का सफर तय किया. स्टेफनी ने कहा कि ऐसा अब संभव नहीं हैं कि दोनों बहनें दोबारा कभी मिल पाएं. इनकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है और यात्रा करने में भी दिक्कत आती है.

लंबे समय तक किया इंतजार

स्टेफनी की तरफ से इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किए गए हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'अगर मैं सच कहूं तो यह एक लंबा, मुश्किल दिन था. देश भर में सभी बच्चों को उड़ान के लिए तैयार करने के समान. लेकिन वह अपने 94वें जन्मदिन पर अपनी बहन का हाथ थाम रही हैं. अब मुझे बस थोड़ी सी नींद चाहिए.' परिवार से जुड़े एक शख्स ने कहा, 'उन्होंने एक दूसरे को देखने के लिए बहुत लंबे समय तक इंतजार किया है और अगर आप नहीं जानते कि आप किसी को फिर से देख पाएंगे या नहीं, खासकर भाई-बहनों को, तो यह वास्तव में मुश्किल होगा.'

Advertisement

अपनी पोती के साथ वापस घर के लिए निकलने से पहले बारबरा कई दिनों तक अपनी बहन के साथ रहीं. दोनों ने एक दूसरे के साथ खूब इंजॉय किया. दोनों इससे पहले कोरोना वायरस महामारी के पहले मिली थीं. ऐसे में इनके पास एक दूसरे से कहने के लिए काफी कुछ था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement