भगवान शिव से ‘छड़ी मुबारक’ के पवित्र गुफा में पहुंचने के साथ ही दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में 46 दिनों तक चली अमरनाथ यात्रा शनिवार को समाप्त हो गई, जिसमें रिकार्ड 6.35 लाख श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया.
चलें श्री अमरनाथ की यात्रा पर...। किस रास्ते जाएं
अधिकारियों ने कहा कि भगवान शिव का छड़ी मुबारक एक रात के विराम के बाद शनिवार सुबह पंचतरणी होता हुआ गुफा में पहुंच गया. उन्होंने कहा कि महंथ दीपेन्द्र गिरि के नेतृत्व में सैकड़ों श्रद्धालु और साधु पवित्र छड़ी के साथ पहुंचे.
छड़ी मुबारक पूजा के साथ अमरनाथ यात्रा पूरी
श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया और यह संयोग ही है कि शनिवार को रक्षाबंधन का त्योहार और यात्रा का समापन भी है, जो 29 जून को शुरू हुई थी.
श्रीअमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल एनएन बोहरा और बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके गोयल ने भी प्रार्थना में हिस्सा लिया.