scorecardresearch
 

'धंधा बंद कराओगे क्या?', पोस्ट के कमेंट में मिले अजनबी तो टेंशन में आए Shaadi. com के मालिक

शादी डॉट कॉम के इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था- 'बीवी का गणित है कि झगड़े के बाद स्पेस दिया जाए लेकिन साथ में जादू की झप्पी भी चाहिए.' इसके कमेंट सेक्शन में जो हुआ वह वायरल हो गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां किसी से भी बात करने आम तरीके से काफी आसान होता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती से लेकर शादी तक हो रही हैं. कई बार ये कहानियां किसी अंजान पोस्ट के कमेंट सेक्शन से ही शुरू हो जाती हैं. हाल में मेट्रिमोनियल एप शादी डॉट कॉम के इंस्टाग्राम पोस्ट पर कुछ ऐसा ही हुआ.

दरअसल, इस पेज पर एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें लिखा था- 'बीवी का गणित है कि झगड़े के बाद स्पेस दिया जाए लेकिन साथ में जादू की झप्पी भी चाहिए.'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shaadi.com (@shaadi.com)

 

Advertisement

इसके अलावा एक अन्य पोस्ट में Shaadi .com ने लिखा- जोड़िया कभी ऊपर वाला बनाता है कभी कमेंट सेक्शन. साथ ही उन्होंने एक कमेंट में मिलने वालों के लिए एक लंबा और प्यारा नोट शेयर किया.

इसके कमेंट में निशिका नाम की एक लड़की ने लिखा- अगर उसको स्पेस का इंपोर्टेंस पता है तो मेरी तरफ से हां है. इसके जवाब में श्रेयस पांडे नाम के शख्स ने लिखा- बिलकुल मैम, इंपोर्टेंट है, कीबोर्ड का सबसे बड़ा बटन जो है. इसके जवाब में लड़की लिखती है - हाहा यू आर क्यूट. फिर लड़का लिखता है- मम्मी बहू मिल गई शादी डॉट कॉम का प्रोफाइल डिलीट कर रहा हूं. फिर लड़की लिखती है कि पर्सनल मैसेज चेक करो.

अब लोगों ने ये पब्लिक चैट देखी तो हैरान रह गए. वहीं  जब शादी डॉट कॉम के मालिक अनुपम मित्तल ने ट्विटर पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर कर इसपर कमेंट किया तो ये तेजी से वायरल हो गया. दरअसल, उन्होंने मजे लेते हुए लिखा क्या चल रहा है Shaadi .com, धंधा बंद करवाओगे क्या? इसपर अकॉउंट मैनेजर की ओर से जवाब आया-  'धंधा तो बढ़ता रहेगा, अभी बात आगे बढ़ाते हैं.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement