scorecardresearch
 

12 साल की लड़की ने की अपने भाई के जन्म लेने में मदद

कई लोगों ने लड़की को सुपरस्टार करार दिया है और उससे जुड़ी खबरें इंटरनेशनल साइट पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

Advertisement
X
भाई को जन्म लेने में मदद करती बहन
भाई को जन्म लेने में मदद करती बहन

एक 12 साल की लड़की के अपने भाई को जन्म लेने में मदद करने की फोटो सोशल साइट पर वायरल हो गई है. इस लड़की का नाम जेसी ढेल्लापेना है और उसने मिसिसिप्पी के हॉस्पिटल में डॉक्टर के साथ अपनी मां की मदद की.

निक्की स्मिथ ने इससे जुड़ी फोटोज फेसबुक पर शेयर की. फोटोज को पिछले 5 दिन में करीब 3 लाख बार शेयर किया जा चुका है. फोटोज में दिखाया गया है कि बच्ची बाकायदा खास ड्रेस पहनी है और हाथों में ग्लोव्स भी. इसके बाद वह डॉक्टर के साथ मिलकर मां को डिलिवरी में मदद करती है.

इस दौरान लड़की के चेहरे पर रोने जैसे भाव भी आते हैं और आखिर में वह बच्चे को अपने गोद में ले लेती है. कई लोगों ने लड़की को सुपरस्टार करार दिया है और उससे जुड़ी खबरें इंटरनेशनल साइट पर सुर्खियां बटोर रही हैं. कई लोगों ने सोशल साइट पर लड़की को बेहद बहादुर बताया है.

Advertisement

कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने की वजह से लड़की का अपने भाई के साथ एक खास बंधन हो गया है. कुछ लोगों ने इसे अविश्वसनीय करार दिया है.

Advertisement
Advertisement