scorecardresearch
 

हार्वर्ड में दाखिला लेगा 10 साल का लुइस रेमिरेज

10 साल की छोटी सी उम्र में अल्बर्ट आइंस्टीन जैसी तेज बुद्धि और आईक्यू वाले लुइस रॉबटरे रेमिरेज इस वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय में क्वोंटम भौतिक विज्ञान की पढ़ाई के लिए दाखिला लेंगे.

Advertisement
X
हार्वर्ड विश्वविद्यालय
हार्वर्ड विश्वविद्यालय

10 साल की छोटी सी उम्र में अल्बर्ट आइंस्टीन जैसी तेज बुद्धि और आईक्यू वाले लुइस रॉबटरे रेमिरेज इस वर्ष हार्वर्ड विश्वविद्यालय में क्वोंटम भौतिक विज्ञान की पढ़ाई के लिए दाखिला लेंगे.

खबर के अनुसार, मिकोएकन रेडियो और टेलीविजन पर प्रसारित कार्यक्रम में 10 वर्षीय रेमिरेज ने कहा, 'मेरा सपना अपनी कम्पनी खोलने और खुद की आविष्कार की हुई वस्तुओं की बिक्री करने का है.'

मिकोएकन के जमोरा में रहने वाले लुइस ने पांच साल की उम्र में ही खुद से अंग्रेजी भाषा सीख ली थी, अब वह फ्रेंच ओर चीनी भाषा सीख रहे हैं.

दो साल पहले लुइस के माता-पिता को एहसास हुआ कि उनका बेटा दूसरे बच्चों से अलग है. उसकी इच्छाएं और उसकी पसंद, नापसंद अपनी उम्र के बच्चों से काफी अलग हैं.

करीब आठ साल की उम्र में लुइस का आईक्यू 152 से 160 के बीच था, जो वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन के आईक्यू से मिलता-जुलता है.

Advertisement

लुइस के पिता रॉबटरे रेमिरेज ने कहा, 'हमें अपने बेटे की प्रतिभा पर गर्व है, लेकिन वह हमारे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी है.'

Advertisement
Advertisement