एक वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ने पीले पेंगुइन की तस्वीर क्लिक की है. ऐसा समझा जा रहा है कि पीले रंग के पेंगुइन देखे जाने की यह पहली घटना है. वाइव्स एडम्स नाम के फोटोग्राफर ने साउथ अटलांटिक आईलैंड पर इस पेंगुइन को देखा. (फोटो साभार- instagram.com/yves_adams)
सोशल मीडिया पर पीले पेंगुइन की फोटोज वायरल हो गई हैं. आमतौर पर सिर्फ सफेद-काले रंग के पेंगुइन देखे जाते हैं. लेकिन नए मिले पेंगुइन का रंग सफेद और पीला है. (फाइल फोटो- AFP)
बेल्जियम के रहने वाले एडम्स ने बताया कि साउथ अटलांटिक आईलैंड के बीच पर करीब एक लाख पक्षी थे. लेकिन पीला पेंगुइन सिर्फ एक था. उन्होंने कहा कि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी करते हुए उन्होंने पहले कभी भी पीले पेंगुइन को नहीं देखा. (फाइल फोटो- AFP)
एडम्स ने कहा कि वे खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि पीला पेंगुइन बिल्कुल उसी जगह आकर बैठ गया जहां वे मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आमतौर पर इस बीच पर चलना काफी मुश्किल भरा होता है क्योंकि बड़ी संख्या में यहां पेंगुइन घूमते रहते हैं. (फाइल फोटो- AFP)
Smithsonian Insider की रिपोर्ट के मुताबिक रिसर्चर डेनियल थॉमस ने कहा कि पेंगुइन अपने साथी को आकर्षित करने के लिए पीले पिगमेंट का इस्तेमाल करते हैं. फिर भी यह पेंगुइन काफी अलग मालूम पड़ता है. वहीं, एडम्स ने बताया कि उन्होंने 2019 के दिसंबर में ही इस फोटो को क्लिक किया था, लेकिन वे इसे अब तक पब्लिश नहीं कर पाए थे. (फाइल फोटो- AFP)