scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि

आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि
  • 1/5
नेपाल के गढ़ीमाई मंदिर में पांच साल में एक बार लगने वाले मेला और पशुओं की बलि देने से संबंधित अनुष्ठान के लिए दुनिया भर में चर्चित है. इस उत्सव में दो दिनों तक मंदिर परिसर में बने बूचड़खाने में भैंस सहित 30 हजार से अधिक पशुओं की बलि दी जाती है. जानवरों की बलि के खिलाफ पशु अधिकार कार्यकर्ता आवाज उठाते रहे हैं. इसके साथ ही वहां के सुप्रीम कोर्ट ने भी इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं, मगर आस्था के आगे इन सभी की अनदेखी की जाती है. (File Photo - IANS)
आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि
  • 2/5
काठमांडू से 100 किमी दूर बैरियापुर में स्थित गढ़ीमाई मंदिर में हर पांच साल के बाद पशुओं का सामूहिक वध किया जाता है. 2009 के बाद से हालांकि मंदिर के संचालकों पर पशु बलिदान पर प्रतिबंध लगाने का दबाव बढ़ा है. यह उत्सव शक्ति की देवी गढ़ीमाई के सम्मान में आयोजित होता है. इसमें नेपाल के साथ ही भारत से लाखों लोग भाग लेते हैं. यह उत्सव मंगलवार और बुधवार को मनाया रहा है. (File Photo - IANS)

आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि
  • 3/5
हजारों लोग पहले ही मंदिर परिसर में अपने पशुओं के साथ बलि देने के लिए पहुंच जाते हैं. अगस्त 2016 में नेपाल के सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को गढ़ीमाई मंदिर मेले में पशु बलि रोकने का निर्देश दिया था. इसके जवाब में गढ़ीमाई पंचवर्षीय महोत्सव की मुख्य समिति ने कहा है कि वह अदालत के आदेश का पालन करेगी और उन्होंने इस साल कबूतरों को नहीं मारने का फैसला किया है. (File Photo - IANS)
Advertisement
आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि
  • 4/5
मंगलवार और बुधवार को होने वाले सामूहिक वध में पहले चूहों, कबूतरों, मुर्गियों, बत्तखों, सूअरों और भैंसों की बलि दी जाएगी. पिछले उत्सव में मंदिर के मेले में हजारों अन्य जानवरों के साथ लगभग 10,000 भैंसों का वध हुआ था. इस तरह से यह जगह इतनी बड़ी संख्या में जानवरों के वध का दुनिया का सबसे बड़ा स्थल बन जाता है. (File Photo - IANS)
आस्था के आगे झुका कानून, नेपाल के मेले में 30 हजार जानवरों की बलि
  • 5/5
हिमालयन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, यहां पत्रकारों और जनता को प्रवेश करने या फोटो लेने की अनुमति नहीं है. मंदिर के मुख्य पुजारी मंगल चौधरी ने कहा कि भैंस की बलि देने का शुभ दिन मंगलवार है, जबकि बुधवार को अन्य जानवरों की बलि दी जाती है. पशु अधिकार संगठन एनिमल वेलफेयर फाउंडेशन ने पशु बलि के खिलाफ अभियान शुरू किया है. (File Photo - IANS)
Advertisement
Advertisement