scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जन्मदिन के मौके पर दोस्तों ने केक में डाला चेहरा, आंखों से निकलने लगा खून और फिर...

cake
  • 1/6

जन्मदिन खुशी का मौका होता है और इस मौके पर दोस्त और परिचित अपने प्रिय व्यक्ति के मुंह पर केक लगाकर उसका जश्न मनाते हैं. लेकिन एक छोटी सी गलती की वजह से जश्न का यह मौका दुर्घटना में बदल गई. (तस्वीर - Getty)
 

cake
  • 2/6

दरअसल एक महिला के जन्मदिन के मौके पर उसके दोस्तों ने अचानक उसका चेहरा केक में डाल दिया जिससे उसके आंखों में गंभीर चोट लग गई.  (तस्वीर - Getty) 

cake
  • 3/6

इस दौरान लड़की के आंखों की पलक चिपक गई और एक डंडी के चुभ जाने की वजह से आंखों से खून बहने लगा. उस मल्टीलेयर केक को सहारा देने के लिए बेकर्स लकड़ी की छड़ियों का उपयोग करते हैं. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
cake
  • 4/6

लड़की की आंख के पास चोट लगने की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर होने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.  (तस्वीर - Getty)

cake
  • 5/6

युवती दर्द से कराहने लगी और देखा कि उसकी पलक से खून निकल रहा है. उसे तुरंत पास के एक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने लड़की के आंखों से उस छड़ी को हटा दिया. (तस्वीर - Getty)

cake
  • 6/6

गनीमत ये रही कि घटना के बाद उसके आंखों की रोशनी नहीं गई और वह बाल-बाल बच गई. पोस्ट के जरिए लोगों से केक में मुंह नहीं डालने को लेकर सावधान किया गया है. (तस्वीर - Getty)

Advertisement
Advertisement