बिरयानी भारत समेत कई देशों में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यंजनों में से एक है लेकिन क्या आपने कभी चॉकलेट बिरयानी खायी है. आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन ये बिल्कुल सच है. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/FHM Pakistan)
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में चॉकलेट बिरयानी बेची जा रही है जिसे देखकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/FHM Pakistan)
पाकिस्तान के ढाबे का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जिसमें बिरयानी पर पिघले हुए चॉकलेट की गार्निशिंग की गई है. इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और खूब खरी खोटी सुनाई. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/FHM Pakistan)
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को 27,000 से अधिक बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट पर लोगों के ढेर सारे कमेंट्स भी आए हैं और कई लोगों ने लिखा कि वीडियो के होस्ट को भी चॉकलेट बिरयानी का स्वाद पसंद नहीं आया. (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/FHM Pakistan)
एक शख्स ने वीडियो देखने के बाद इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "ऑस्कर स्तर का अभिनय, "चॉकलेट बिरयानी, सचमुच अब वो दिन बाकी है जब वेनिला पुलाव बनेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्यों, बस क्यों." (तस्वीर - वीडियो ग्रैब/FHM Pakistan)