इधर, महेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये लोग साजिश के तहत मेरी संपत्ति को हड़पने के लिए मेरी हत्या करने की नीयत से अपहरण किया जा रहा था. महेश ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी पहले ही उसके ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस भी कर चुकी है. सोमवार को वह कोर्ट पहुंचा था. जैसे ही वह बाहर निकला, उसका चाकू की नोक पर अपहरण करने का प्रयास किया गया.