scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ

चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 1/7
कलेक्टर के ऑफ‍िस के सामने सड़क पर एक महिला और उसके साथी एक युवक को चाकू की नोक पर जबरदस्ती उठा रहे थे. वहां न‍िकल रही जनता ने युवक को बचाया. लोग मह‍िला के साथ मारपीट ही करने वाले थे क‍ि पता चला क‍ि ये दोनों तो पत‍ि-पत्नी हैं. हैरान कर देने वाली यह घटना ब‍िहार के दरभंगा ज‍िले की है.
चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 2/7
दरभंगा में दिनदहाड़े बिल्कुल फ‍िल्मी अंदाज में एक अपहरण की घटना को अंजाम देता देख लोग हैरान हो गए. घटना दरभंगा डीएम दफ्तर के ठीक सामने की है, जहां महिला अपने कुछ लोगों के साथ एक व्यक्ति को  XUV गाड़ी में जबरन बैठाने का प्रयास क‍िया. इसी बीच वह व्यक्ति लगातार बचाओ...बचाओ... का हल्ला मचाने लगता है.

चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 3/7
शोर सुन कर सड़क पर चल रहे राहगीर तुरंत एक्शन में आकर महिला और उसके सहयोगी से व्यक्ति को आजाद करा देते हैं. भीड़ जैसे ही महिला सहित उसके सहयोगी पर आक्रोशित होती है तभी महिला अपहृत हो रहे व्यक्ति को अपना पति बताकर लोगों का गुस्सा शांत भी करा देती है. लेकिन सड़क पर जब पति-पत्नी का हंगामा शांत नहीं हुआ तो अंत में मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को अपने साथ ले गई.

Advertisement
चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 4/7
इस बीच घटना को मोबाइल में कैद कर रहे पत्रकार पर भी कई बार महिला ने झपट कर फोन छीनने का प्रयास क‍िया. सफल नहीं होने पर हाथ जोड़कर फोटो नहीं लेने की गुहार लगाने लगी.
चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 5/7
दरअसल, महिला दरभंगा ज‍िले के दोनार मुहल्ले की रहने वाली है जबकि उसका पति महेश कुमार समस्तीपुर ज‍िले के श्रीपुर का रहने वाला है. पति-पत्नी के बीच फिलहाल विवाद है और दोनों के बीच अच्छे संबंध भी नहीं हैं. तकरीबन दो वर्षों से दोनों एक-दूसरे से अलग भी रहते हैं.
चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 6/7
इधर, महेश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी पत्नी के चरित्र पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ये लोग साजिश के तहत मेरी संपत्त‍ि को हड़पने के लिए मेरी हत्या करने की नीयत से अपहरण किया जा रहा था. महेश ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी पहले ही उसके ऊपर दहेज प्रताड़ना का केस भी कर चुकी है. सोमवार को वह कोर्ट पहुंचा था. जैसे ही वह बाहर निकला, उसका चाकू की नोक पर अपहरण करने का प्रयास किया गया.
चाकू की नोक पर पत्नी करने लगी किडनैप, पत‍ि च‍िल्लाने लगा-बचाओ...बचाओ
  • 7/7
आम लोग भी इस घटना को देख कुछ पल के लिए हैरान जरूर हो गए और यह सवाल उठाने लगे क‍ि ज‍िले के सभी बड़े अधिकारियों के दफ्तर के पास भला कोई ऐसा करने की हिम्मत  कैसे कर सकता है. फिलहाल, मामले में पुलिस पीड़ित के आवेदन पर क्या कार्यवाही  करती है, यह देखने वाली बात होगी. फिलहाल न तो पुलिस और न ही आरोपी महिला मीडिया के कैमरे पर कुछ भी कहने को तैयार हैं.
Advertisement
Advertisement