scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर

क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 1/8
लेबनान की राजधानी बेरूत में बंदरगाह के पास एक वेयरहाउस में जोरदार धमाका हुआ. जिसकी वजह से 70 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. 4000 से ज्यादा लोग घायल हैं. ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि जिस वेयरहाउस में धमाका हुआ है उसमें पिछले 6 साल से जब्त किया गया अमोनियम नाइट्रेट रखा जा रहा था. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि उसकी आवाज़ 240 किलोमीटर दूर साइप्रस तक में सुनाई दी. आखिर कार ये अमोनियम नाइट्रेट है क्या जिसकी वजह से इतनी बड़ी तबाही मच गई. (फोटोः एपी)
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 2/8
अमोनियम नाइट्रेट एक गंधहीन केमिकल पदार्थ है. जिसका कई कामों में इस्तेमाल होता है. हालांकि ज्यादातर उपयोग दो कामों में किया जाता है. पहला खेतों में फर्टिलाइजर के तौर पर दूसरा खदानों या निर्माण कार्य के लिए विस्फोट करने के लिए. (फोटोः गेटी)
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 3/8
ये अत्यंत विस्फोटक केमिकल होता है. आग लगने पर इसमें धमाका होता है. उसके बाद ख़तरनाक गैस निकलने लगती हैं जिनमें नाइट्रोजन ऑक्साइड और अमोनिया गैस शामिल हैं. (फोटोः रॉयटर्स)
Advertisement
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 4/8
अमोनियम नाइट्रेट बेहज ज्वलनशील केमिकल होता है इसलिए इसके रख-रखाव के लिए दुनिया भर में कड़े नियम बनाए गए हैं. (फोटोः गेटी)
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 5/8
इन नियमों में खास तौर से ये बातें ख्याल में रखनी होती हैं. जहां अमोनियम नाइट्रेट रखा जा रहा है वह स्टोर पूरी तरह से फ़ायरप्रूफ हो. वहां कोई भी नाला, पाइप या गटर न हो. क्योंकि कई बार तापमान और अन्य केमिकल के रिएक्शन से भी धमाका हो सकता है.  (फोटोः गेटी)
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 6/8
लेबनान में धमाके के बाद अब इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर वेयरहाउस में रखे अमोनियम नाइट्रेट में आग कैसे लगी.
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 7/8
लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने वेयरहाउस को खतरनाक कहा है. यह वेयरहाउस 2014 से बना था. उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा है कि इस बात को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कैसे 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट असुरक्षित तरीके से रखा था. (फोटोः एपी)
क्या है अमोनियम नाइट्रेट? जिससे दहल गया बेरूत शहर
  • 8/8
अमोनियम नाइट्रेट की वजह से पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. 2013 में अमेरिका के टेक्सास में एक फर्टिलाइजर प्लांट में धमाका हुआ था. जिसकी वजह से करीब 15 लोगों की मौत हुई थी. साल 2001 में फ़्रांस के टुलूज में भी एक केमिकल प्लांट में धमाका हुआ था. इस हादसे में 31 लोग मारे गए थे. (फोटोः एएफपी)
Advertisement
Advertisement