लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने वेयरहाउस को खतरनाक कहा है. यह वेयरहाउस 2014 से बना था. उन्होंने कहा कि इस घटना के जिम्मेदार लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने कहा है कि इस बात को किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कैसे 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट असुरक्षित तरीके से रखा था. (फोटोः एपी)