भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए लाखों लोगों ने सहभागिता दी जिनमें कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मन ही मन राम मंदिर निर्माण का संकल्प ले लिया और तपस्या की. उनमें से एक हैं जबलपुर की उर्मिला चतुर्वेदी, जो पिछले 28 साल से लगातार अन्न त्यागकर व्रत कर रही हैं. आज देशभर में ये रामभक्त शबरी के रूप में पहचान बना चुकी हैं. कलयुग की शबरी उर्मिला चतुर्वेदी का संकल्प अब 28 साल बाद पूरा होने जा रहा है.