मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बदमाशों ने अनोखी लूट की. बैतूल के सारणी थाना क्षेत्र के बगडोना इलाके में स्थित कड़कनाथ के कुल्फी फॉर्म पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया. पॉल्ट्री फॉर्म की सुरक्षा करने के लिए तैनात चौकीदार को भी उन्होंने हथियारों के दम पर बंधक बना दिया और करीब पचास कड़कनाथ मुर्गे लूटकर ले गए.