scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल

कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 1/6
चीन में फैले कोरोना वायरस से पूरी दुनिया डरी हुई है. इस वायरस की वजह से वहां अब तक 900 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग इससे प्रभावित हैं. इस वायरस का खौफ लोगों में इस कदर है कि कोरोना को लेकर किए गए एक प्रैंक (मजाक) की वजह से एक ब्लॉगर को हवालात की हवा खानी पड़ी.
कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 2/6
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के मुताबिक रूस में एक शख्स को मेट्रो ट्रेन और सब-वे (भूमिगत मार्ग) में कोरोना वायरस को लेकर प्रैंक करना भारी पड़ गया. ब्लॉगर मेट्रो ट्रेन में अचानक फर्श पर लेट गया और खांसने लगा. इतना ही नहीं वो उस तरह के लक्षण दिखाने की एक्टिंग करने लगा जो कोरोना वायरस के होते हैं.
कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 3/6
जैसे ही लोगों को ये पता चला कि ब्लॉगर कोरोना वायरस से पीड़ित है वैस ही मेट्रो ट्रेन में भगदड़ मच गई और लोग वहां से इधर-उधर भागने लगे. इतना ही नहीं ब्लॉगर ने इसके बाद इस प्रैंक को सब-वे में भी दोहराया जिसकी वजह से वहां लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग वायरस के संक्रमण से बचने के लिए उससे दूर जाने के लिए भागने लगे.
Advertisement
कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 4/6
कोरोनो वायरस से संबंधित प्रैंक की वजह से यात्री प्लेटफॉर्म पर भी दौड़ते-भागते नजर आए. अगर उस वक्त वहां कोई ट्रेन आ जाती तो भगदड़ मचने से कई लोगों की जान जा सकती थी.
कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 5/6
इस प्रैंक को ब्लॉगर करामत दज़बोरोव और उसके दोस्तों ने किया था और अब उन्हें इसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है.
कोरोना वायरस को लेकर मेट्रो में प्रैंक से अफरातफरी, ब्लॉगर पहुंचा जेल
  • 6/6
रूसी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां की सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उपद्रवियों ने जानबूझकर ऐसा प्रैंक किया जिससे लोगों में डर और तनाव फैल गया. पुलिस ने आरोपियों  पर गुंडागर्दी समेत कई आरोपों में केस दर्ज किया है जो कि काफी गंभीर अपराध है. इसमें आरोपियों को अधिकतम पांच साल जेल की सजा या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement