उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर बीच सड़क पर सांप और नेवले की बीच जमकर लड़ाई हो रही है. सब जानते हैं कि सांप और नेवला एक-दूसरे के जानी दुश्मन होते हैं. इस लाइव जंग को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ भीड़ जम हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और वायरल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
(इनपुट- पंकज वर्मा)
श्रावस्ती जिले के गिलौला-तुलसीपुर मार्ग पर सांप और नेवले की बीच सड़क पर हो रही लड़ाई को देखने के लिए सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. हर कोई अपने मोबाइल के कैमरे से वीडियो बनाता रहा. किसी ने भी इनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई बस दूर से ही इन्हें भगाने का प्रयास करते रहे.
सांप और नेवले की लड़ाई सड़क पर करीब आधे घंटे तक चली. दोनों एक दूसरे को हराने की कोशिश करते रहे. कुछ देर बाद यह लड़ाई हार और जीत के फैसले के बिना खत्म हो गई और दोनों अपनी अपनी जगह चले गए.
सांप अपना फन उठाए नेवले के हर वार का जवाब दे रहा था और नेवला उसकी पूंछ पकड़ने की कोशिश करता है. भीड़ में खड़े लोग इस नजारे को बड़ी गौर से देखते रहे थे और वीडियो बना रहे थे. ऐसी जंग खुले में बहुत ही कम देखने को मिलती है.