बता दें कि यूक्रेन का बोइंग 737 विमान बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के बाद रोबत करीम काउंटी के परांड शहर के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 82 ईरान के नागरिक, 11 यूक्रेन, 63 कनाडा के नागरिक, 10 स्वीडन, 4 अफगानिस्तान, 4 जर्मनी और 3 ब्रिटेन के नागरिक शामिल थे.