scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO

आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO
  • 1/5
तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद व‍िमान क्रैश होने से 176 लोगों की मौत हो गई थी. इसी घटना का एक वीड‍ियो ट्वीट क‍िया गया है, ज‍िसमें यूक्रेन का बोइंग 737 विमान हवा में परखच्चे उड़कर नीचे ग‍िरता द‍िख रहा है. यह वीड‍ियो प्रेस टीवी के ट्व‍िटर हैंडल पर ट्वीट क‍िया गया है. 33 सेकंड के इस वीड‍ियो में आसमान से बरसते व‍िमान के टुकड़ों को द‍िखाया गया है.
आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO
  • 2/5
सीसीटीवी फुटेज में द‍िखाया गया है क‍ि 6 बजकर 19 म‍िनट तक सब कुछ सामान्य था लेक‍िन कुछ ही सेकंड में लगा क‍ि व‍िमान में तेज धमाका हुआ और आसमान से जलते हुए व‍िमान के टुकड़े नीचे ग‍िरने लगे.

आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO
  • 3/5
बता दें क‍ि यूक्रेन का बोइंग 737 विमान बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान से उड़ान भरने के बाद रोबत करीम काउंटी के परांड शहर के पास क्रैश हो गया था. इस हादसे में विमान में सवार सभी 176 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 82 ईरान के नागरिक, 11 यूक्रेन, 63 कनाडा के नागरिक, 10 स्वीडन, 4 अफगानिस्तान, 4 जर्मनी और 3 ब्रिटेन के नागरिक शामिल थे.
Advertisement
आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO
  • 4/5
तेहरान के इमाम खुमैनी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी अली खशानी ने कहा था कि दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई थी. यह विमान हादसा तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ होगा. हालांकि यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने कहा कि जो विमान ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ, उसकी दो दिन पहले तकनीकी जांच की गई थी. यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइन्स ने बताया कि यह विमान साल 2016 में बनाया गया था और इसको सीधे बोइंग से खरीदा गया था.


आसमान में धमाका और 33 सेकंड में विमान के उड़े परखच्चे, VIDEO
  • 5/5
इस विमान ने तेहरान एयरपोर्ट से बुधवार सुबह 6 बजकर 10 मिनट में उड़ान भरी थी. इसके कुछ मिनट बाद यह विमान लापता हो गया था और फिर इस विमान के क्रैश होने की जानकारी मिली. (Photo:PTI)
Advertisement
Advertisement