दिल्ली पुलिस ने छात्रों को चेतावनी दी कि मंडी हाउस के पास धारा 144 जारी लगी हुई है. ऐसे में छात्र उस ओर न जाएं. छात्रों की ओर से लगातार नारेबाजी हुई, गाने गाए गए. लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, डी राजा, वृंदा करात, प्रकाश करात के अलावा शरद यादव सहित कई नेता भी छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे. (Photo: Ashutosh, aajtak)