scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन

अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 1/10
दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिनों के दौर पर सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे. हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद ट्रंप का स्वागत किया. ट्रंप के साथ उनका परिवार पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनेर भी साथ थे.

अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 2/10
एयरपोर्ट से निकलने के बाद करीब 22 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंचे. इस दौरान रास्ते में हजारों की संख्या में लोगों ने पहली बार भारत आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का अभिवादन किया. साबरमती आश्रम पहुंच कर उन्होंने अपनी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला (फर्स्ट लेडी) मेलानिया ट्रंप के साथ चरखा चलाया.
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 3/10
राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. यहां संक्षिप्त प्रवास के दौरान आश्रम की विजिटर बुक में राष्ट्रपति ट्रंप ने  महात्मा गांधी का कोई उल्लेख नहीं किया. उन्होंने विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस 'शानदार यात्रा' के लिए धन्यवाद दिया.

Advertisement
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 4/10
साबरमती आश्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी अहमदाबाद के मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे, जहां प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया. इसके बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रपति ट्रंप का भारत में स्वागत किया जिसके बाद ट्रंप ने अपने भाषण में भारत की खुलकर तारीफ की.

अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 5/10
ट्रंप दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्डेडियम मोटेरा में एक लाख से भी ज्यादा की भीड़ को संबोधित किया और भारत की तारीफ में कसीदे गढ़ें. ट्रंप ने अपने भाषण में पीएम मोदी की भी खूब तारीफ की और उन्हें अपना सच्चा दोस्त बताया. वहीं पाकिस्तान को आतंकवाद को लेकर नसीहत भी दी. ट्रंप ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत नए आयाम गढ़ रहा है जो पूरी दुनिया के लिए एक उदाहरण है.
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 6/10
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कहा कि एक विशाल लोकतांत्रिक देश के तौर पर भारत जैसे आगे बढ़ रहा है वो दुनिया के लिए उदाहरण है लेकिन कट्टर इस्लामिक आतंकवाद भारत सहित पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी समस्या है. भारत के साथ अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि कट्टर इस्लामिक आंतकवाद के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगे क्योंकि किसी भी देश को अपनी सीमा की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 7/10
इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी भारत यात्रा के दौरान सोमवार शाम को ही परिवार सहित अहमदाबाद से आगरा पहुंचे. यहां उनके काफिले को खेरिया हवाईअड्डे से 13 किलोमीटर की दूरी तय करने में 25 मिनट का समय लगा.
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 8/10
हालांकि उसके बाद बैट्री से संचालित कार्ट से उन्हें ताजमहल के परिसर ले जाया गया. उन्होंने पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर के साथ ताजमहल का दीदार किया.

अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 9/10
अमेरिकी राष्ट्रपति ने यहां विजिटर बुक में लिखा, इमारत समय से परे है. यह भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है. धन्यवाद भारत." उन्होंने लिखा कि ताज भारतीय संस्कृति की समृद्ध धरोहर है. ताजमहल भारतीय संस्कृति की विविधतापूर्ण सुंदरता है. ताज ने हमें प्रेरित और चकित किया. उन्होंने वहां मौजूद गाइड से दोबारा आगरा आने का भी जिक्र किया.
Advertisement
अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, देखें ट्रंप का भारत में पहला दिन
  • 10/10
आगरा में ताजमहल के दीदार के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे जहां केंद्र सरकार के मंत्रियों और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को उनके सम्मान में एक भोज आयोजित किया है.
Advertisement
Advertisement