ईरान और अमेरिका की पुरानी दुश्मनी एक बार फिर दुनिया के सामने बढ़ती हुई दिख रही है. दोनों ने एक दूसरे पर हमला करने की कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस घटना के बाद से पूरे खाड़ी क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. इसका असर पूरी दुनिया पर पड़ रहा है. भारत पर भी असर पड़ेगा. भारत के लिए ईरान कई मायनों में जरूरी है. दुनिया में चीन के बाद भारत ही दूसरा ऐसा देश है जो ईरान से सबसे ज्यादा तेल खरीदता है. अगर युद्ध होता है तो सबसे ज्यादा खतरा होगा खाड़ी देशों में रहने वाले भारतीयों को होता है. आखिरी स्लाइड में जानिए कितने भारतीय रहते हैं खाड़ी देशों में...