जर्मनी में लगातार ऐसे बम मिल रहे है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे विश्व युद्ध (1940-1945) के दौरान बममारी के लिए रखा गया था. जर्मनी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा बम धमाका साल 2017 में हुआ था जिसमें करीब 65 हजार लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे.