scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!

CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 1/7
भारत में नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) पर दिए बयान के बाद माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला चर्चा में हैं. जब नडेला से सीएए को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है जो हो रहा है बुरा हो रहा है...' इसके बाद ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर माइक्रोसॉफ्ट के बहिष्कार को लेकर काफी मीम शेयर किए जा रहे हैं.
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 2/7
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट का विरोध करने वाले लोगों की हालत मीम्स में बयां की है. असल में इससे पहले कई हस्तियों के मुखर होकर बयान देने के बाद सोशल मीडिया पर बहिष्कार की अपील कुछ लोगों ने की थी.
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 3/7
कई मीम्स में माइक्रोसॉफ्ट के विरोध करने के संकट को दिखाया गया है. असल में दुनिया में काफी लोग इसी कंपनी के ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कंप्यूटर में करते हैं. इस मीम में दिखाया गया है कि कैसे लोग कंप्यूटर विंडो के विरोध की जगह असल विंडो को तोड़ रहे हैं.
Advertisement
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 4/7
सत्या नडेला ने क्या कहा था-
‘मेरा बचपन भारत में ही बीता है, जहां पर मैं बड़ा हुआ..जिस माहौल में बड़ा हुआ उस पर मैं पूरी तरह से गर्व करता हूं. मुझे लगता है कि वो एक ऐसी जगह है जहां पर हम दिवाली, क्रिसमस साथ में मिलकर मनाते हैं. लेकिन मुझे लगता है जो हो रहा है बुरा हो रहा है... खासकर उसके लिए जो कुछ और देखकर वहां पर बड़ा हुआ हो.'
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 5/7
नडेला के बयान पर विवाद होने के बाद माइक्रोसॉफ्ट की ओर से एक बयान जारी किया गया. बयान में नडेला ने कहा- ‘हर देश को अपने बॉर्डर, राष्ट्रीय सुरक्षा और प्रवासी पॉलिसी को तय करने का अधिकार है. लोकतंत्र में सरकारें और देश की जनता ऐसे मुद्दों पर बात करके अपना फैसला लेती है. मैं भारतीय मूल्यों के आधार पर बड़ा हुआ हूं...जो कि एक मल्टीकल्चर भारत था.'
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 6/7
इस वायरल मीम में दिखाया गया है कि नडेला के विरोध में किसी ने अपने घर की खिड़की जला दी है.
CAA पर Microsoft सीईओ का कमेंट, यूजर्स ने दनादन तोड़ीं विंडो!
  • 7/7
इससे पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म छपाक के बहिष्कार को लेकर काफी लोगों ने ट्वीट किया था.
Advertisement
Advertisement