फिलिफ हेक ने बताया कि अंतरिक्ष में ऐसे करोड़ों-अरबों कण घूमते रहते हैं. ये अलग-अलग ग्रहों, उल्कापिंडों, धूमकेतू आदि से चिपक कर पूरे अंतरिक्ष में यात्राएं करते हैं. यह इकलौता उल्कापिंड था जिसमें वैज्ञानिकों को कुछ जैविक कण भी मिले थे. इनका भी अध्ययन कर रहे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)