scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पंजाब: 200 फीट ऊंचे टावर पर 135 दिन तक क्यों रहा ये युवक?

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 1/7

पंजाब के गुरदासपुर में एक युवक 200 फीट ऊंचे टावर पर 135 दिन तक रहा. धूप, भीषण गर्मी और तेज बारिश के बाद भी ये युवक टावर से नीचे नहीं उतरा. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने युवक को टावर से नीचे उतारने का प्रयास किया, लेकिन उसने शर्त पूरी न होने तक टावर से उतरने से साफ मना कर दिया. 

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 2/7

गुरदासपुर में 135 दिन तक मोबाइल टावर पर समय बिताने वाले युवक का नाम सुरिंदर पाल सिंह है. सुरिंदर ईटीटी टेट पास करने के बाद शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहा था, लेकिन लंबे समय तक वेकेंसी नहीं आई, तो उसकी हिम्मत जबाव देने लगी. 

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 3/7

बेरोजगारी के कारण वह इस कदर परेशान हो गया, कि उसने सरकार के खिलाफ अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया. सुरिंदर पाल सिंह गुरदासपुर स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया. इस संघर्ष में बड़ी संख्या में बेरोजगार  ईटीटी टेट पास अभ्यर्थियों ने उसका साथ दिया.

Advertisement
youth remained on mobile tower for 135 days
  • 4/7

सुरिंदर पाल सिंह की जिद और ईटीटी टेट पास अभ्यर्थियों की मेहनत रंग लाई और सरकार ने 6600 नई भर्तियों की घोषणा कर दी. जब इस बात की खबर सुरिंदर पाल को लगी, तो उसका चेहरा खुशी से खिल उठा.

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 5/7

शिक्षकों की वेकेंसी आने की खबर मिलने के बाद सुरिंदर पाल सिंह को टावर से नीचे उतारा गया. हालांकि चार माह से अधिक समय टावर पर बिताने की वजह से उसकी हालत काफी खराब हो चुकी थी. सुरिंदरपाल सिंह की स्किन झुलस चुकी थी और वह ठीक से अपने पैरों पर भी खड़ा नहीं हो पा रहा था.

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 6/7

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने एंबुलेंस बुलवाई. सुरिंदर पाल सिंह को अस्पताल भेजा गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. 

youth remained on mobile tower for 135 days
  • 7/7

हालांकि सुरिंदरपाल सिंह के टावर से नीचे उतरने के बाद अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है. वहीं मौके पर मौजूद ईटीटी टेट पास अभ्यर्थियों ने नौकरियां निकालने पर सरकार का धन्यवाद दिया. साथ ही मांग की है कि लंबे समय से भर्तियां न निकलने की वजह से कुछ अभ्यर्थियों को आयु में छूट दी जानी चाहिए.

Advertisement
Advertisement