एक महिला ने अपने पति के बारे में अजीबोगरीब बात बताई. महिला का कहना है कि उसका पति दिन में चार घंटे टॉयलेट में बिताता है. हालांकि, पति टॉयलेट तभी जाता जब महिला को कहीं बाहर जाना होता या फिर लंच/डिनर के लिए उसे बुलाया जाता या घर में मेहमान आए होते.
(सभी फोटो- गेटी)
पति की इस हरकत से महिला काफी परेशान थी. उसने बताया कि हमारे नए घर में आने के बाद मेरे पति जस्टिन ने बाथरूम के अंदर काफी समय बिताना शुरू कर दिया. हम दिन में 4-5 बार सिर्फ 'टॉयलेट' जाने को लेकर झगड़ते.
Kidspot के मुताबिक, महिला ने बताया कि जस्टिन केवल तभी ये करता, जब वह उसके खाने या कहीं जाने की वेट कर रही होती, या जब घर में मेहमान आए होते. ऐसे में पति की समस्या का पता लगाने के लिए पत्नी ने खोजबीन शुरू की.
यह मामला तब और बिगड़ गया जब दंपति डिनर के लिए एक रेस्तरां में गए. यहां जस्टिन ने बाथरूम जाने के लिए खाने का टेबल छोड़ दिया. टेबल पर जस्टिन की पत्नी अकेली उसका वेट कर रही थी. महिला ने कहा कि मैंने उसके (जस्टिन) जाने से पहले, याद दिलाया कि हम एक रेस्तरां में हैं. इसलिए उसे टॉयलेट के अंदर ज्यादा देर नहीं लगानी चाहिए. इस पर जस्टिन ने मुंह चिढ़ाते कहा कि वह एक मिनट में वापस आ जाएगा.
लेकिन 15 मिनट बीत जाने के बाद जस्टिन टॉयलेट से वापस नहीं आया. जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे कॉल करना शुरू कर दिया. कॉल का रिप्लाई नहीं मिलने पर उसने टेक्स्ट मैसेज किया कि उनका खाना टेबल पर है.
जवाब नहीं मिलने पर महिला पुरुषों के बाथरूम में गई और आवाज लगाई. इस पर जस्टिन ने जवाब दिया कि वह कुछ ही सेकंड में बाहर आ जाएगा. लेकिन फिर भी वो बाहर नहीं आया, जिसके बाद महिला ने अकेले ही खाना खाया और होटल से चली गई. जस्टिन की टॉयलेट/ बाथरूम जाने की आदतों से रिश्तेदार भी हैरान थे.
महिला ने जब लोगों ने इस बारे में पूछा तो उन्होंने चार संभावित वजह बताई, जिसके चलते जस्टिन बाथरूम में इतना समय बिताता था. पहली- वो अपने फोन पर वीडियो गेम का आदी होगा. दूसरा- वो अपने फोन पर पोर्न देखने या हस्तमैथुन का आदी होगा. तीसरा- बाथरूम जाने में उसे गंभीर परेशानी होगी. चौथा- किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर या कुछ और वजह हो सकती है.