फ्रांस की कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की वारिस फ्रांसवा बेटनकोर्ट दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. फ्रांसवा लॉरियल की मालकिन हैं. जानें कितनी है उनकी संपत्ति.
फ्रांसवा हाल ही में दुनिया की सबसे अमीर महिला बनी हैं. दरअसल गुरुवार को फ्रांसवा की मां लिलियन बेटनकोर्ट का निधन हो गया जिसके बाद फ्रांसवा दुनिया की सबसे अमीर महिला बनीं.
बता दें कि अपने देहांत के समय फ्रांसवा की मां लिलियन दुनिया की सबसे अमीर महिला और दुनिया की 14वीं सबसे अमीर शख्स थीं.
फोर्ब्स की 'The World's Billionaires' के साल 2017 वर्जन के अनुसार उनकी संपत्ति 44.3 बिलियन डॉलर थी.
लिलियन बेटनकोर्ट का जन्म पेरिस में हुआ था और वो अपने माता पिता की इकलौती संतान थीं. उनके पिता यूगेन शूलर (Eugène Schueller) ने साल 1909 में उन्होंने अपनी कंपनी लॉरियल की शुरुआत की थी. लिलियन की उम्र उस समय केवल 5 साल थी जब उनकी मां का देहांत हो गया.
लिलियन जब 15 साल की हुईं तभी उन्होंने अपने पिता की कंपनी का जॉइन कर लिया था. उनकी यह कंपनी समय के साथ बढ़ती गई. साल 1950 में लिलियन ने फ्रेंच पॉलिटिशियन आंद्रे बेटनकोर्ट से शादी कर ली.
दोनों की एक बेटी फ्रांसवा बेटनकोर्ट का 10 जुलाई 1953 को जन्म हुआ. अब लिलियन के देहांत के बाद वो दुनिया की सबसे अमीर महिला बन गई हैं.
21 सितंबर को लिलियन का अपने घर में देहांत हो गया था जिसकी जानकारी उनकी बेटी फ्रांसवा ने दी लेकिन उन्होंने मौत का कारण नहीं बताया. साल 2011 में बताया गया था कि लिलियन को डेमेनटिया (Dementia) और अलजाइमर नाम की बीमारी है जिसमें याददाश्त कमजोर हो जाती है.
साल 2005 में फोर्ब्स ने लिलियन को दुनिया की 39वीं सबसे ताकतवर महिला बताया था. (तस्वीर में अपने बेटे के साथ फ्रांसवा)
लिलियन के देहांत के बाद उनकी संपत्ति में 1 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई हैं.
बता दें कि लिलियन की बेटी फ्रांसवा ने जीन-पियरे मेयर्स (Jean-Pierre Meyers) से शादी की है. दोनों के दो बच्चे हैं.