scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 1/11
क्यूबा के हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास पर राजनयिकों पर रहस्मयी हमला हुआ है. बीते एक महीने से जारी इस हेल्थ अटैक से अभी तक 21 से ज्यादा अमेरिकी राजनयिक बहरे हो चुके हैं और कुछ राजनयिक मानसिक बीमारी से ग्रस्त बताए जा रहे हैं. अमेरिका और क्यूबा के बीच हमेशा से रिश्ते खराब रहे हैं. बता दें कि अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने क्यूबा के साथ लगभग 54 साल के बाद साल 2015 में कूटनीतिक संबंध स्थापित किए थे. इसके बाद ही अमेरिका के दूतावास ने वहां काम करना शुरू किया था. हम आपको बता रहे हैं क्यूबा के प्रधानमंत्री रह चुके फिदेल कास्त्रो के बारे में, जिनके बारे में कहा जाता है कि  अमेरिका ने उन्हें 634 बार मारने की कोशिश की थी जिसमें बड़ी से लेकर कई छोटी कोशिशें भी शामिल थीं. जानें- फिदेल कास्त्रो को मारने के लिए अमेरिका ने क्या- क्या तरीके अपनाए थे.
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 2/11
फिदेल कास्त्रो को स्कूबा डाइविंग का बहुत शौक था. सीआईए ने कास्त्रो को मारने के लिए एक प्लान बनाया जिसके मुताबिक कास्त्रो जब पानी में डाइविंग के लिए जाएंगे वहां उन्हें ऐसा गीला सूट देिया जाएगा जिसमें जहर होगा. अमेरिका की कोशिश थी कि इस स्कूबा सूट में ऐसे कीटाणु हो जिससे कास्त्रो को स्किन की बीमारी हो जाए और वो मर जाएं, लेकिन उनका प्लान फेल हो गया. जिस शख्स को कास्त्रों को सूट देने के लिए रखा गया था उसने वो इंफेक्टेड सूट से पहले ही दूसरा सूट उन्हें दे दिया था.

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 3/11
कास्त्रो को मारने के लिए सीआईए ने उनकी पूर्व प्रेमिका को भी इस्तेमाल किया. कास्त्रो की पूर्व प्रेमिका मैरिटा लॉरेंस ने यह दावा किया था कि साल 1959 में सीआईए ने उन्हें यह काम सौंपा था कि वो कास्त्रो की ड्रिंक में जहर की गोलियां मिला दें जिससे उनकी मौत हो जाए. लॉरेंस ऐसा तो नहीं कर पाईं लेकिन उन्होंने किसी तरह कास्त्रो के कमरे में रखी क्रीम के डिब्बे में जहर की गोलियां मिला दीं, लेकिन इस बात का कास्त्रो को पता चल गया. बाद में लॉरेंस ने बताया था कि यह पता चलने के बाद कास्त्रो ने उन्हें अपनी बंदूक दी थी, लेकिन लॉरेंस ने कहा कि वो ऐसा नहीं कर सकतीं.

Advertisement
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 4/11
कास्त्रो अक्सर सिगार पीते दिखाई दे जाते थे, उन्हें सिगार का शौक था इसलिए अमेरिका ने इसके जरिए भी उनकी जान लेने की कोशिश की. अमेरिका चाहता था कि या तो सिगार में जहर हो या फिर विस्फोटक हों जिससे कास्त्रो सिगार का इस्तेमाल करते ही मर जाएं. बताया जाता है कि एक डिब्बा जहर वाला तंबाकू तैयार किया गया था. बताया जाता है कि सिगार पर बोटुलिनम टॉक्सिन नाम का जगर सिगार पर इस्तेमाल किया गया जिसे मुंह में रखते ही इंसान की मौत हो जाए. कहा जाता है कि यह डिब्बा क्यूबा तक तो पहुंचा लेकिन कास्त्रो तक नहीं पहुंचा.

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 5/11
सीआईए ने कास्त्रो के रुमाल में हानिकारक बेक्टीरिया और जहरीले पदार्थों के जरिए भी उन्हें मारने की कोशिश की थी. वो चाहते थे कि कास्त्रो ऐसे विषैले रुमाल का इस्तेमाल करें जिससे उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाए लेकिन उनका यह प्लान भी कामयाब नहीं हो सका.
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 6/11
बताया जाता है कि साल 1963 में सीआईए ने उन्हें मिल्कशेक में जहर मिलाकर दिए जाने का भी प्लान बनाया था जो विफल रहा. जब वेटर कास्त्रो को यह कैपसूल देने जा रहा था उस समय कैपसूल फ्रीजर में चिपक गया और जब उसे हटाने की कोशिश की तब कैपसूल खुल गया और यह प्लान फेल हो गया.

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 7/11
कास्त्रो को मारने के लिए बॉलपेन का इस्तेमाल करने के बारे में भी सोचा गया था. एक साधारण से दिखने वाले बॉलपेन को डाइड्रोडर्मिक सुईं के साथ बदल दिया जाएगा और कास्त्रो उस पर ध्यान नहीं देंगे और एक व्यक्ति के जरिए वहीं पेन कास्त्रो की स्किन में घुसा दिया जाएगा जिससे उनकी मौत हो जाएगी.

अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 8/11
साल 2000 में फिदेल कास्‍त्रो पनामा की यात्रा पर गए थे, इस दौरान भी उन्‍हें मारने की कोशिश हुई थी. फिदेल कास्‍त्रो को जिस पोडियम से स्पीच देनी था उसके नीचे 90 किलो विस्‍फोटक छिपाकर रखा गया था. लेकिन क्यूबा के सिक्योरिटी गार्ड्स जवानों ने जब उस जगह हो चेक किया तो उन्‍हें इसकी जानकारी मिल गई.
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 9/11
कास्त्रो को मारने के साथ- साथ समाज में उनकी इज्जत खराब करने की भी कई कोशिशें हुईं. कास्त्रो के जूतों पर एक ऐसा पाउडर डालने की साजिश रची गई जिससे उनके बालों पर असर होगा. इसके जरिए कास्त्रो की आईब्रो (भौहें) और उनकी पहचान उनकी दाढ़ी के बाल झड़ जाते. इसके साथ ही उस स्टूडियो में जहां वो पहुंचने वाले थे वहां LSD (एक प्रकार का ड्रग) स्प्रे किया गया जिससे उन्हें नुकसान हो.

Advertisement
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 10/11
बताया यह भी जाता है कि जब अमेरिका कास्त्रों को मारने के सभी तरीके अपनाकर थक गया तो उसने कास्त्रो को खुद को गोली मारने तक का निमंत्रण दे दिया था.
अमेरिका ने 634 बार की थी कास्त्रो को मारने की कोशिश, हर बार हुआ था नाकाम
  • 11/11
25 नवंबर 2016 को यह जानकारी दी गई की फिदेल कास्त्रो का देहांत हो गया है, हालांकि इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि उनकी मौत किस तरह हुई है. उनके भाई और तत्कालीन राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 22:29 मिनट पर कास्त्रो ने आखिरी सांस ली. बताया जाता है कि उनके अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर की 900 किलोमीटर लंबी यात्रा निकाली गई थी.
Advertisement
Advertisement