निर्भया के गुनहगारों को फांसी होनी वाली है. पिछले कुछ सालों में जिन लोगों को फांसी दी गई है, उनमें से ये अपराधी प्रमुख हैं - धनंजय चटर्जी, अजमल कसाब, अफजल गुरू, ऑटो शंकर और याकूब मेमन. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में मृत्युदंड देने के कौन-कौन से वैध तरीके हैं. क्या भारत में सिर्फ फांसी से लटका कर दी जाती है मौत की सजा? या कोई अन्य तरीका भी है जिससे सबसे बड़ा दंड दिया जाता है.