मौजमस्ती में रहता था खालिद अल कासिमी
फैशन डिजाइनिंग की दुनिया बेहद रंगीन होती है. ऐसी दुनिया में वह ड्रग्स, खूबसूरत हसीनाएं, लग्जरी बेहद आम बात है. लेकिन ये बात हैरान करने वाली है कि शारजाह के पूर्व शासक सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी की पहली शादी से पैदा हुआ बड़ा बेटा भी 1999 में ससेक्स में ड्रग ओवरडोज से ही मारा गया था.