सूरत अग्निकांड में 20 छात्रों की मौत से कहीं अधिक बड़ा हादसा हो सकता था यदि यह आग आम दिनों में लगी होती. इस समय समर वेकेशन चल रहा है जिसकी वजह से कई संस्थान बंद हैं. सूरत के सरथाणा जकात नाका स्थित तक्षशिला आर्केड में एक इंटरनेशनल प्री स्कूल भी चल रहा था जिसमें 250 के करीब बच्चे पढ़ते हैं. (Photo: Ujjval Oza)