बता दें कि शुक्रवार शाम 3 बजकर 40 मिनट पर सूरत के तक्षशिला शॉपिंग सेंटर में आग लग गई थी जिसपर 4 घंटे बाद काबू पाया जा सका. लेकिन तब तक 20 छात्रों की मौत हो गई जो यहां के ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहे थे. 20 छात्रों में से 10 छात्रों की 17 साल, 5 छात्रों की 18 साल उम्र थी. बाकी 5 छात्रों की 15, 16, 19, 21 और 22 साल उम्र थी. मरने वालों में 20 में से 16 लड़कियां थीं.