इसके
बाद राजा ने प्रिंस के कमरे में तोड़फोड़ कर दी और कई गोपनीय दस्तावेजों
को बाहर कमरे से बाहर फेंक दिया. इस पूरी घटना का वीडियो फुटेज भी वायरल
हुआ है.
बाद में किंग बुयेलेखाया महल के बाहर आकर खड़े हो गए और सिगरेट
पीने लगे. वे पुलिस को चुनौती भी दे रहे थे, हालांकि पुलिस ने उन्हें किसी
तरह गिरफ्तार कर लिया.