पुलिस के एसपी नितिन कुसालकर का कहना है, 'दहेज प्रताड़ना को लेकर उमरकोट पीएस में शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में महिला को कोरोना वायरस संदेह भी जोड़ा गया था. हमने जयंत कुमार और उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और घरेलू हिंसा के मामले होने की वजह से उन लोगों पर यू / एस 498 (ए), 323, 506 और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.