ग्रामीणों का कहना है कि सावन ही एक ऐसा महीना है, जब सांपों को मारने की बजाय उनकी पूजा की जाती है. इस महीने में सांप को मारने की बजाय लोग उसे दूध और धान का लावा खिलाते हैं. ग्रामीणों की मान्यता है कि सांपों को दूध और धान खिलाने से वंश बढ़ता है और घर में सुख-समृद्धि आती है.
(Photo Aajtak)