scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें

जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 1/10
जंगल का राजा तो शेर (Lion) होता है लेकिन यहां पर राज बाघों (Tigers) का चलता है. पर बाघ भी कई जानवरों से डरते हैं. राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park) में ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब दो बाघों को एक भालू (Sloth Bear) ने डराकर भगा दिया. आखिरी स्लाइड में देखिए भालू और बाघों के भिड़ंत का वीडियो...
(फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 2/10
हुआ यूं कि रणथंभौर पार्क में एक भालू चुपचाप अपना खाना खोज रहा था. इसी वक्त वहां पर दो बाघ आ गए. एक बाघ तो थोड़ी दूरी पर रुक गया लेकिन दूसरा भालू की तरफ बढ़ा. (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 3/10
पहले तो भालू का ध्यान बाघों पर नहीं गया. वह अपना खाना खोजने में व्यस्त था. इस बात का फायदा उठाते हुए बाघ उसके पीछे-पीछे शिकार करने की फिराक में चल पड़ा. (फोटोः @mpparimal)
Advertisement
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 4/10
थोड़ी दूर चलने के बाद भालू को लगा कि उसके पीछे कोई जानवर है. उसने पलटकर देखा तो पीछे जंगल का सबसे खूंखार जानवर बाघ खड़ा था. बाघ भालू का शिकार करने की फिराक में था. (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 5/10
इतना देखते ही भालू से रहा नहीं गया. वह अपने दो पैरों पर खड़ा हो गया. जैसे ही भालू अपने दो पैरों पर खड़ा हुआ, बाघ डर गया. इसके बाद भालू ने बाघ को दौड़ा लिया. (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 6/10
भालू ने बहुत तेजी से बाघ को दौड़ाया. बाघ की समझ में नहीं आ रहा था कि भागे या लड़े. क्योंकि भालू के नाखून बेहद नुकीले और तेज होते हैं. ऐसे में भिड़ंत होती तो बाघ को काफी चोट आती. (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 7/10
बाघ भागने लगा. उसके पीछे-पीछे भालू भी दौड़ रहा था. थोड़ी दूरी पर बैठा बाघ तो पहले हिला नहीं. जब दोनों बाघ मिले तो उन्होंने सोचा कि वे रुककर भालू का सामना करें लेकिन भालू ने फिर दो पैरों पर खड़े होकर अपना रौद्र रूप दिखाया.  (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 8/10
इसके बाद दोनों बाघ तेजी से उस जगह से उलटी दिशा में भागे. भालू ने काफी दूर तक दोनों बाघों को दौड़ाया. (फोटोः @mpparimal)
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 9/10
इस एक मिनट 21 सेकंड के वीडियो को राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी ने ट्वीट किया था. उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (फोटोः @mpparimal)
Advertisement
जब भालू ने दिखाया गुस्सा तो दुम दबाकर भागे दो बाघ...देखिए तस्वीरें
  • 10/10
यहां देखिए भालू और बाघ के भिड़ंत का वीडियो ..
Advertisement
Advertisement