पाकिस्तान की लगातार गिरती अर्थव्यवस्था और महंगाई पर वहां इमरान सरकार बुरी तरह घिर गई है और विपक्षी दल इमरान पर हमले का एक मौका नहीं छोड़ रहे हैं. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री इमरान खान के नेतृत्व वाली पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी.
बिलावल ने सिंध प्रांत में ठट्टा जिले के धाबेजी में एक कार्यक्रम में मंगलवार को कहा कि 'कठपुतली सरकार' कामकाज में बुरी तरह असफल रही है. उन्होंने कहा कि संघीय सरकार अपने ही कुकर्मों के कारण कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और गिर जाएगी.
उन्होंने दावा किया कि सिंध के साथ एक 'उपनिवेश' जैसा व्यवहार किया जा रहा है. बिलावल ने इमरान पर हमला बोलते हुए कहा- संघीय सरकार के लिए बेहतर होता कि वह दूसरों के काम में टांग अड़ाने के बजाय अपने काम से मतलब रखती. बता दें कि सिंध में पीपीपी की सरकार है.
पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत बेनजीर भुट्टो के बेटे बिलावल ने कहा कि वे लगभग एक साल से चेतावनी दे रहे हैं कि पीटीआई सरकार अक्षम है और वह देश नहीं चला सकती. उन्होंने कहा कि हालिया गेहूं संकट से इस सरकार की नाकामी साबित हो गई है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान में गेहूं के आटे की कीमत 800 रुपये से 1,200 रुपये प्रति 20 किलोग्राम है और इसमें प्रति किलोग्राम 20 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि देश में अन्य प्रांतीय सरकारों की अपेक्षा सिंध प्रांत में पीपीपी सरकार बेहतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को समझने के लिए उन्होंने प्रांत के सभी भागों का दौरा करने की योजना बनाई है.