जिस कीमत में महंगी कंपनियां एक जोड़ी जूता बेचती हैं, जमील उस कीमत पर चार जोड़ी जूता देते हैं. जमील ने अपने ब्रांड का नाम 'शाह शूज' रखा है. वे हर महीने 100 से 150 जोड़ी जूते डिजाइन करते हैं. इनकी कीमत 2,000 रुपये से 20 हजार रुपये तक होती है. कुछ मामलों में लेदर की क्वालिटी और डिजाइन के लिहाज से कीमत ज्यादा भी होती है. करीब 10 लोगों को रोजगार देने वाले 'शाह शूज' का सालाना टर्नओवर 20 से 25 लाख रुपये के करीब है. फिल्म कलाकारों के अलावा मुंबई के डांस क्लासेस के स्टू़डेंट भी जमील से जूते खरीदते हैं.