रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबकि वोट देने वाले 181,067 लोगों में से 176,928, यानि करीब 98 फीसदी ने आजादी के समर्थन में मत दिया. वहीं केवल 3,043 वोट पापुआ न्यू गिनी के साथ बने रहने के लिए दिए गए. एक हजार के करीब वोट निरस्त हो गए. इस द्वीप की कुल जनसंख्या 2.49 लाख की है.