scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल

ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 1/7
दिल्ली हिंसा के दौरान पुलिसकर्मी पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है. दिल्ली की क्राइम ब्रांच टीम ने शाहरुख को उत्तर प्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उसको पनाह देने वाले लोगों की तलाश शुरू हो गई है.
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 2/7
दिल्ली हिंसा के दौरान 24 फरवरी को जाफराबाद इलाके में एक शख्स ने 8 राउंड फायरिंग की थी. इस शख्स ने फायरिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी पर पिस्टल भी तान दी थी.
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 3/7
फायरिंग करते हुए यह शख्स फिर भीड़ में गायब हो गया था. बाद में इस शख्स की पहचान 23 साल के शाहरुख के रूप में हुई थी.

Advertisement
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 4/7
दिल्ली पुलिस कई दिनों से शाहरुख की तलाश कर रही थी. बताया जा रहा था कि वह दिल्ली के थाना उस्मानपुर का रहने वाला है, लेकिन घटना के बाद से ही वह अपने परिवार के साथ फरार हो गया था.
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 5/7
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम उसकी तलाश में लगी थी. क्राइम ब्रांच को खबर मिली कि शाहरुख शामली में छिपा है. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और दिल्ली पुलिस ने मिलकर शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है.
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 6/7
फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही शाहरुख के मददगारों की भी तलाश शुरू हो गई है.
ऐसे पकड़ा गया फरार शाहरुख, सिपाही के सीने पर तानी थी प‍िस्टल
  • 7/7
बता नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने 334 एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में 33 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 44 केस आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं. हिंसा में मरने वालों की संख्या 47 हो गई है. द‍िल्ली ह‍िंसा की च‍िंगारी 22 फरवरी से लगनी शुरू हुई थी जो 24 और 25 फरवरी को आग के शोलों के रूप में बदल गई थी. बाद में जब गोली मारने के आदेश हुए, तब जाकर हालातों पर काबू पाया गया.

Advertisement
Advertisement