scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जिसके इशारे पर मारा गया लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम

जिसके इशारे पर मारा गया था लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम
  • 1/5
पाकिस्तान के एबटाबाद में पूर्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के खात्मे के लिए अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) की मदद करना डॉक्टर शकील अफरीदी को महंगा साबित हो रहा है. (Photo: Social Media)
जिसके इशारे पर मारा गया था लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम
  • 2/5
डॉक्टर शकील अफरीदी का आरोप है कि उसकी जेल की सजा के खिलाफ अपील में बार-बार देरी की जा रही है. इसलिए उन्होंने जेल के अंदर भूख हड़ताल शुरू कर दी है. (Photo: Social Media)
जिसके इशारे पर मारा गया था लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम
  • 3/5
दरअसल, डॉक्टर शकील अफरीदी वही डॉक्टर हैं जिन्होंने एबटाबाद में झूठे टीकाकरण अभियान में भाग लिया, जिसकी योजना अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) ने बिन लादेन का डीएनए सैंपल प्राप्त करने के लिए बनाई थी. (Photo: Social Media)

Advertisement
जिसके इशारे पर मारा गया था लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम
  • 4/5
अफरीदी के वकील कमर नदीम का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में डॉक्टर अफरीदी के साथ अमानवीय व अन्यायपूर्ण व्यवहार हो रहा है. अफरीदी अपनी सजा के खिलाफ अब तक 65 बार अपील कर चुके हैं इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. (Photo: Social Media)
जिसके इशारे पर मारा गया था लादेन, उसका PAK ने किया जीना हराम
  • 5/5
मालूम हो कि अफरीदी को पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है. उन पर आतंकवादी समूह से जुड़े होने का आरोप लगा है. उनके वकील ने कहा, अफरीदी के साथ गलत बर्ताव हो रहा है और यह अमानवीय, अन्यायपूर्ण है और शरिया या किसी अन्य कानून के अनुसार नहीं है.

गौरतलब है कि अफरीदी को अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में उसके परिसर में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा 2 मई 2011 को मार गिराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अफरीदी वही शख्स थे जिन्होंने ओसामा बिन लादेन के ठिकाने में जाकर उनका डीएनए सैंपल लिया था. जिसके बाद ही अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में मार गिराया था. (Photo: PTI)
Advertisement
Advertisement