मालूम हो कि अफरीदी को पाकिस्तान की पंजाब प्रांत की हाई सिक्योरिटी जेल में रखा गया है. उन पर आतंकवादी समूह से जुड़े होने का आरोप लगा है. उनके वकील ने कहा, अफरीदी के साथ गलत बर्ताव हो रहा है और यह अमानवीय, अन्यायपूर्ण है और शरिया या किसी अन्य कानून के अनुसार नहीं है.
गौरतलब है कि अफरीदी को अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में उसके परिसर में अमेरिकी विशेष बलों द्वारा 2 मई 2011 को मार गिराए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया था. अफरीदी वही शख्स थे जिन्होंने ओसामा बिन लादेन के ठिकाने में जाकर उनका डीएनए सैंपल लिया था. जिसके बाद ही अमेरिका ने ओसामा बिन लादेन को एबटाबाद में मार गिराया था. (Photo: PTI)