अमेरिका की एक महिला टिकटॉक स्टार (TikTok Star) का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज किया गया है. ये महिला 2.56 इंच तक मुंह खोल सकती है. ये एक बार में एक पूरे सेब को अपने मुंह में फिट कर सकती है. महिला ने सबसे बड़ा मुंह खोलने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब अपने नाम किया है.
(सभी फोटो- Samantha Ramsdell)
अमेरिका के Stamford में रहने वाली 31 वर्षीय सामंथा रैम्सडेल (Samantha Ramsdell) TikTok पर बेहद फेमस हैं. सामंथा के टिकटॉक पर 1.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने दुनिया में सबसे बड़ा मुंह खोलकर अपना नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है.
सामंथा रैम्सडेल ने अपने मुंह के बड़े आकार को दिखाते हुए कई वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं. वह 6.52 सेंटीमीटर (2.56 इंच) तक अपना मुंह खोल सकती हैं, जिसमें एक पूरा सेब फिट हो जाता है.
31 वर्षीय सामंथा के वीडियो उनके मुंह के अनोखे कारनामों की बदौलत कई बार वायरल हुए हैं. वह अपने मुंह को अविश्वसनीय रूप से 2.56 इंच (Open Mouth 2.56 Inches) तक खोल सकती हैं. अब, उन्हें दुनिया के सबसे बड़े माउथ गैप वाली महिला के खिताब के लिए चुना गया है.
गौरतलब है कि मुंह के बड़े आकार की वजह से जहां सामंथा को कभी उसके लोग चिढ़ाया करते थे, लेकिन आज उसी की वजह से उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. सामंथा इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि शख्स को कमजोरी को ताकत बनाना सीखना चाहिए.
दरअसल, असामान्य रूप से विशाल मुंह वाली इस महिला का कहना है कि उसने कभी अपनी बोरियत से छुटकारा पाने और मनोरंजन के लिए TikTok अकाउंट बनाया था. लेकिन उसके वीडियोज देख यूजर्स और फॉलोअर्स उसके मुंह के आकार को देखकर हैरान थे, क्योंकि वो सामान्य से कहीं अधिक है. ऐसे में फॉलोअर्स, दोस्तों ने उन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोशिश करने की सलाह दी.