scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी

बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी
  • 1/5
बारिश का मौसम जारी है. राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में रविवार सुबह से ही बारिश होने के साथ मौसम सुहावना हो गया है क्योंकि पिछले कई दिन से लगातार गर्मी पड़ रही थी. हालांकि, बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई.
(Photo: Getty)
बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी
  • 2/5
बारिश से दिल्ली के मिंटो रोड इलाके में अंडरपास में पानी भर गया है. इस दौरान अंडरपास से गुजर रही डीटीसी की एक बस पानी में डूब गई और दो ऑटो भी जलभराव में फंस गए. बस में यात्री नहीं थे. बस ड्राइवर और कंडक्टर बस की छत पर चढ़ गए. जिसके बाद सीढ़ी लगाकर उन्हें निकाला गया.
बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी
  • 3/5
लेकिन मिंटो रोड ब्रिज पर ही बारिश के पानी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी 60 साल के कुंदन की है, जो टाटा गाड़ी (छोटा हाथी) का ड्राइवर है. कुंदन गाड़ी लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस की तरफ आ रहा था. मिंटो ब्रिज के पास वाटर लॉगिंग में गाड़ी फंस गई. जिससे कुंदन की मौत हो गई.

Advertisement
बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी
  • 4/5
इतना ही नहीं भारी बारिश के बाद जलभराव से कई जगहों पर जाम भी लगा है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया था कि दिल्ली में रविवार को बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ेगा और अगले 3-4 दिनों तक स्थिर रहेगा. 19 से 21 जुलाई के बीच दिल्ली और आस-पास के राज्यों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.


बारिश से डूबीं दिल्ली की सड़कें, मिंटो रोड पर बस की छत तक चढ़ा पानी
  • 5/5
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में अगले दो दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मॉनसून उत्तर की ओर बढ़ना शुरू हो गया है. अगले दो दिनों में दिल्ली में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है. सफदरजंग वेधशाला ने जुलाई में अब तक 47.9 मिमी बारिश दर्ज की है, जो सामान्य के 109.4 मिमी से 56 प्रतिशत कम है.
Advertisement
Advertisement