लेकिन
मिंटो रोड ब्रिज पर ही बारिश के पानी में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई
है. पुलिस के मुताबिक डेड बॉडी 60 साल के कुंदन की है, जो टाटा गाड़ी (छोटा
हाथी) का ड्राइवर है. कुंदन गाड़ी लेकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट
प्लेस की तरफ आ रहा था. मिंटो ब्रिज के पास वाटर लॉगिंग में गाड़ी फंस गई.
जिससे कुंदन की मौत हो गई.