ब्रिटेन और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण जारी रहने के बावजूद स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है. इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि बच्चे कोरोना संक्रमण कम फैलाते हैं या उन्हें कोरोना से खतरा कम है. हालांकि, एक बड़ी स्टडी में परेशानी बढ़ाने वाली जानकारी सामने आई है.
2/5
साउथ कोरिया में 65 हजार लोगों पर स्टडी की गई. स्टडी के परिणाम बताते हैं कि स्कूल खोलने से कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं. स्टडी में पता चला कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे, वयस्कों की तुलना में कम संक्रमण फैलाते हैं, लेकिन खतरा शून्य नहीं होता.
3/5
स्टडी के मुताबिक, 10 से 19 साल के बच्चे वयस्क के बराबर ही कोरोना संक्रमण फैला सकते हैं. मिन्नेसोटा यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग विशेषज्ञ मिशेल ओस्टरहोम कहते हैं कि बच्चों में भी संक्रमण फैल सकता है, अब हमें इस बात को स्वीकार करने की जरूरत है.
Advertisement
4/5
हार्वर्ड ग्लोबल हेल्थ इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. आशीष झा कहते हैं कि एशिया और यूरोप की कई स्टडीज में ऐसे संकेत मिले थे कि बच्चे कम संक्रमित होते हैं और संक्रमण भी कम फैलाते हैं. लेकिन ये स्टडीज छोटी थीं और इनमें खामियां भी थीं. लेकिन नई स्टडी काफी व्यवस्थित तरीके से की गई है और बड़ी आबादी को भी कवर की है.
5/5
स्टडी में ये पता चला कि 10 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमण फैलाने का आंकड़ा वयस्कों की तुलना में करीब आधा होता है. चूंकि बच्चे सांस लेने के बाद कम हवा छोड़ते हैं और उनकी हाइट भी कम होती है, समझा जा रहा है कि इसी वजह से वे कम संक्रमण फैलाते हैं.