जरा सोचिए आप अपने घर में बिस्तर पर चैन की नींद ले रहे हों और उसी वक्त ऊपर से आप पर एक अजगर आ गिरे तो आपकी क्या हालत होगी. जी हां, ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में जहां एक व्यक्ति अपने बेड पर सो रहा था तो उसने छत से एक अजगर को लटके देखा. वो सांप को छत से लटका देख बेहद डर गया. (तस्वीर - फेसबुक/
सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स)
वो शख्स उस सांप से बचने के लिए जब तक अपने बिस्तर से उठ कर भागता तब तक अजगर बिस्तर पर आ गिरा. उस व्यक्ति ने किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई जबकि अजगर उसी बिस्तर पर बाद में आराम फरमाता हुआ नजर आया. (तस्वीर - फेसबुक/ सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स)
सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर नाम के फेसबुक पेज पर इस वाकये की तस्वीर और पूरी घटना के बार में जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि आपके साथ अनहोनी कभी भी हो सकती है. (तस्वीर - फेसबुक/ सनसाइन कोस्ट स्नेक कैचर्स)
पोस्ट में लिखा गया है कि जब एक आदमी अपने बिस्तर पर सो रहा था उसी वक्त छत में बने रोशनदान से एक सांप को उसने लटकते हुए देखा. वो शख्स जब तक कुछ समझ पाता तब तक सांप बिस्तर पर गिर चुका था जिसे देखकर वो बुरी तरह डर गया. (सांकेतिक तस्वीर)
अजगर जैसे खतरनाक सांप को घर से बाहर निकालने के लिए वन्य जीव विशेषज्ञों को बुलाया गया तब जाकर सांप को बाहर निकाला गया. सांप के घर से निकलने के बाद ही उस शख्स ने राहत की सांस ली. (सांकेतिक तस्वीर)