दुनिया के अमीर लोगों में शुमार और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की पत्नी हया बिंत अल हुसैन पिछले हफ्ते 271 करोड़ रुपये लेकर दुबई से फरार हो गईं थीं. उनके साथ उनके 2 बच्चे शेख जायद और शेखा अल जलिला भी हैं. ब्रिटिश वेबसाइट डेली मेल की नई रिपोर्ट के अनुसार राजकुमारी हया एक ब्रिटिश बॉडीगार्ड के साथ भागी. बताया जा रहा है कि हया इस समय लंदन में रह रही हैं और जल्द ही तलाक की अर्जी भी दे सकती हैं.
2/16
मिली जानकारी के अनुसार शेख मोहम्मद और राजकुमारी हया के बीच बच्चों के संरक्षण, परिवार के विभाजन और जायदाद को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद पर अदालत में मामला चल रहा है. इस महीने के आखिर में मुकदमे की निर्णायक सुनवाई शुरू होनी है.
3/16
इस बीच राजकुमारी हया ने अचानक दुबई छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि हया जर्मनी होते हुए ब्रिटेन भाग गई हैं और वहां उन्होंने बकिंगम पैलेस गार्डेंस में एक घर खरीदा है. इस घर की कीमत कई सौ करोड़ की बताई जा रही है. बकिंघम पैलेस गार्डेंस एक ऐसा इलाका है जहां दुनिया के सबसे महंगे घर हैं. वहां राजकुमारी हया बच्चों के साथ ऐश की जिंदगी जी रही हैं.
Advertisement
4/16
राजकुमारी हया मोहम्मद शेख की छठी पत्नी हैं. बताया जाता है कि उनके बीच दरार तब पैदा हुई जब पिछले साल शेख मोहम्मद की एक बेटी शेखा लतीफा ने देश से भागने की कोशिश की. इसके बाद राजकुमारी हया और शेख मोहम्मद के बीच भी रिश्ते असामान्य हो गए.
5/16
शेख की बेटी शेखा लतीफा को भारत की समुद्री सीमा के पास सेना ने रोक लिया था और दोबारा दुबई भेज दिया था. इस दौरान उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें उसने बताया था कि उसे कैद कर रखा गया है और उसके पिता उसे कोई आजादी नहीं देते.
6/16
राजकुमारी हया जॉर्डन के शासक रहे किंग हुसैन की बेटी हैं. हया के सौतेल भाई अभी जॉर्डन के शासक हैं. हया का जन्म मई 1974 में हुआ. राजकुमारी ने अपना बचपन ब्रिटेन में बिताया और उन्हें वही रहना पसंद है.
7/16
राजकुमारी हया ने दुबई के शासक और संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद के साथ 10 अप्रैल 2004 को निकाह किया था. उस समय हया की उम्र 30 और शेख की उम्र 53 साल की थी.
8/16
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजकुमारी हया ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेने की भी तैयारी कर रही है. इसके अलावा वे शेख मोहम्मद से तलाक लेने की अर्जी भी दायर करने वाली हैं. हालांकि इनकी शादी में दो देशों के राजनीतिक और कूटनीतिक संबंध भी जुड़े हुए थे.
9/16
दूसरी ओर शेख मोहम्मद ने पिछले दिनों एक कविता लिखकर राजकुमारी हया के
ऊपर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. ये कविता उन्होंने तब लिखी थी जब राजकुमारी
दुबई से अचानक फरार हुई थीं.
Advertisement
10/16
कहा जाता है कि 69 वर्षीय शेख मोहम्मद बिन राशिद एक कवि भी हैं और खास
मौकों पर लिखते रहे हैं. राजकुमारी हया की बेवफाई पर अपनी कविता
उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर की थी.
11/16
उनकी कविता का शीर्षक था- 'You Lived and You Died'. ये कविता उन्होंने
अरबी भाषा में लिखी थी. उन्होंने लिखा- अब मेरी जिंदगी में तुम्हारी कोई
जगह नहीं रह गई है. मुझे अब फर्क नहीं पड़ता कि तुम जिंदा हो या मर गई.
12/16
मोहम्मद शेख का पत्नी हया के ऊपर नाराजगी जाहिर करने का यह अंदाज पिछले दिनों दुनिया भर में सोशल मीडिया पर छाया हुआ था.
13/16
रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहम्मद शेख बिन राशिद की सात बीवियां और कुल
मिलाकर 23 बच्चे हैं. बताया जा रहा है कि अन्य पत्नियां और उनके बच्चे
राजकुमारी हया को बिलकुल पसंद नहीं करते.
14/16
मोहम्मद शेख पर यह भी आरोप लगते रहे कि राजकुमारी हया से शादी करने के बाद राशिद ने अपनी दूसरी बीवियों को लगभग छोड़ ही दिया है.
15/16
अब जबकि राजकमारी हया ने दुबई छोड़ दिया है, मोहम्मद शेख ने सिर्फ कविता लिखकर ही अपनी
प्रतिक्रिया दी है. वहीं दूसरी ओर इस संबंध में राजकुमारी हया की तरफ से
कोई बयान सामने नहीं आया है.
Advertisement
16/16
अब देखना दिलचस्प होगा कि लंदन में रह रहीं राजकुमारी हया क्या तलाक के लिए अर्जी देंगी या परिवार के बंटवारे के मामले में अदालत के फैसले का इंतजार करेंगी.