झारखंड में आवासीय स्कूल में लड़कियों के गर्भवती होने से हड़कंप मचा हुआ है. कस्तूरबा आवासीय स्कूलों में छात्राओं के गर्भवती होने के सामने आ रहे लगातार मामलों पर आजतक की टीम ने रांची में शिक्षा विभाग के आला अधिकारी से बात की तो उन्होंने अजीब तर्क दिया. अफसर का कहना है कि आवासीय स्कूल सेफ हैं, लड़कियां जब छुट्टियों बिताकर घर से स्कूल वापस आती हैं तो गर्भवती होकर आती हैं. (Demo Photo)