एक पुलिस अधिकारी को शराब के नशे में नग्न होकर सुपर मार्केट जाना और फिर बियर खरीदना भारी पड़ गया. तस्वीर वायरल होने के बाद आरोपी पुलिस अधिकारी को नौकरी से बर्खास्तगी का सामना करना पड़ा. यह मामला दक्षिण पश्चिमी पोलैंड का है. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
दरअसल शराब के नशे में एक पुलिस अधिकारी बिना कपड़ों के पूरी तरह नग्न होकर खरीदारी करते हुए नजर आया जिसके बाद पुलिस ने उसे पहले तो गिरफ्तार किया और फिर उसकी नौकरी भी चली गई. पोलैंड के स्विडनिका शहर में यह आरोपी अधिकारी को दुकानदारों ने जब बिना कपड़ों के देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी थी. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पुलिस अधिकारी की पहचान मासीज डब्ल्यू के रूप में की गई है, जो बीयर के चार पैक को पकड़कर दुकान से चेकआउट कर बाहर रास्ते की तरफ जाता हुआ दिखाई दे रहा है. एक अन्य व्यक्ति ने उसे पीछे से शराब के लिए भुगतान करते हुए बिना कपड़ों के देखा. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
तस्वीरें स्थानीय ऑनलाइन समाचार पोर्टल Swidnica24 ने शेयर की थी जिसके बाद यह वायरल हो गई. चश्मदीद गवाहों का कहना है कि मासीज स्विडनिका के ज़ारज़ेज़े एस्टेट में रोल्निसज़ा, किलिन्स्कीगो और कोपरनिका की सड़कों पर नग्न होकर बेवजह घूम रहा था. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
इसकी सूचना स्विडनिका पोवियत पुलिस स्टेशन को दी गई, जिन्होंने सार्वजनिक अभद्रता के आरोप में उस पुलिस अफसर को गिरफ्तार करने के लिए दूसरे अधिकारियों को भेजा. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)
पुलिस प्रवक्ता मागदालेना ज़ोबेक ने पोर्टल को बताया कि उस व्यक्ति को 'उसके परिवार को सौंपने' से पहले गिरफ्तार किया गया था. जानकारी के मुताबिक अधिकारी मासीज उस दिन छुट्टी पर थे. (सांकेतिक तस्वीर/Getty)
एक अन्य प्रवक्ता, लुकाज़ लापज़िंस्की ने आधिकारिक बयान में कहा, 'स्विडनिका में जिला पुलिस कार्यालय में कार्यरत अधिकारी को अभद्रता करते हुए पकड़ गया जिसके बाद उन्हें तुरंत पद से निलंबित कर दिया गया. (तस्वीर - स्क्रीनशॉट)