पुलिस ने लॉकडाउन अवधि तक लोगों को घरों में ही सुरक्षित रहने की सलाह दी. पुलिस ने बेवजह घूमने पर वाहनों के चालान भी काटे. हालांकि ट्रक चालक इमरजेंसी सेवा में थे या नहीं, इसकी जानकारी देने से पुलिस कतराती रही.
बता दें कि लॉकडाउन को 15 अप्रैल से 3 मई तक बढ़ा दिया गया है जिसमें 20 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन के आदेश हैं. ऐसे में नियम तोड़ने वालों को पुलिस अपने-अपने तरीके से सजा दे रही है.