scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे

ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 1/11
अगर आप विदेश घूमने जाना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो परेशान ना हों. भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगह हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं. किसी को कहते हैं मिनी स्कॉटलैंड तो किसी को कहते हैं मिनी इजरायल. जानें- कौन सी हैं ये जगह. (Picture/Instagram)

ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 2/11
मेघालय: अगर आप अपने परिवार के साथ घूमने जाना चाहते हैं तो आप मेघालय जा सकते हैं. मेघालय की राजधानी शिलॉंन्ग भी काफी खूबसूरत है. कहा जाता है कि यहां की पहाड़ियां स्कॉटलैंड की याद दिलाती हैं और इसीलिए उसे भारत का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है. इसके अलावा यहां घूमने के लिए वॉर्ड लेक, एलिफेंट फॉल और लेडी हैदरी पार्क भी हैं जो खासे मशहूर हैं. (तस्वीर: http://megtourism.gov.in/)

ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 3/11
अलेप्पी: केरल के सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है अलेप्पी. अलेप्पी में खूबसूरत नहरे, बीच और जंगल हैं. यह इतना खूबसूरत है कि इसे पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है. यहां हाउसबोट में भी घूमा जा सकता है. यहा पढ़े लिखे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है इतना ही नहीं यह देश की सबसे साफ जगहों में भी शामिल रह चुका है.
Advertisement
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 4/11
श्रीनगर: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और यह सच भी है. श्रीनगर की खूबसूरत घाटियां, चमकती हुई झीलें, ऊंचे पहाड़ और सुंदर दृश्य देखने लायक हैं. घूमने जाने के लिए यह अच्छी जगह है. यहां डल झील में शिकारे पर घूमना किसी जन्नत जैसा अहसास देता है.
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 5/11
कुर्ग: भारत के दक्षिण में स्थित कुर्ग खूबसूरती भी किसी जन्नत से कम नहीं है. यह एक छोटा और खूबसूरत शहर है. यहां के खूबसूरत बाग, कॉफी की खुशबू और दूर-दूर तक हरियाली हर किसी को आकर्षित करती है. यहां ट्रेकिंग, बोटिंग और राफ्टिंग का मजा भी लिया जा सकता है.
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 6/11
गोवा: गोवा के खूबसूरत बीचों के बारे में कौन नहीं जानता. देश में घूमने जाने के लिए यह एक अच्छी जगह है. यहां शाम के समय बीच पर समय बिताना बहुत काफी अच्छा अहसास है. गोवा जाने पर सभी बीचों के अलावा दूधसागर फॉल्स भी घूमने जा सकते हैं. (Picture/Instagram)
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 7/11
कसोल: हिमाचल प्रदेश का गांव कसोल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. अपनी खूबसूरती और शांति के चलते ये गांव इजरायली के लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां इजरायल से इतने लोग आते हैं कि यहां के रेस्टोरेंट में इजरायली खाना भी आसानी से मिल जाता है. कसोल को छोटा इजरायल भी कहा जाता है. (Picture/Instagram)
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 8/11
राजस्थान: अगर आप कुछ समय ऐसी जगह बिताना चाहते हैं जहां आप रॉयल फील कर सकें तो राजस्थान से बेहतर जगह शायद ही कोई हो. यहां महल हैं, घोड़े हैं, हाथी हैं और इतिहास है. राजस्थान में आप माउंट आबू, उदयपुर, जयपुर या जोधपुर कहीं भी जा सकते हैं. अगर आप झीलें देखना चाहते हैं तो आपको उदयपुर जाना चाहिए.
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 9/11
लक्षद्वीप: लक्षद्वीप भारत का सबसे छोटा केंद्र शासित राज्य है जहां बहुत से बीच हैं, जहां पानी में नीला और हरा रंग नजर आता है वहीं बीच पर सफेद रंग की रेत है. लक्षद्वीप द्वीप की उत्तपत्ति प्राचीनकाल में हुए ज्वालामुखीय विस्फोट से निकले लावा से हुई है.
Advertisement
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 10/11
दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग हिल स्टेशन हमेशा से टूरिस्टों को आकर्षित करता रहा है. यहां के चाय के बागानों में घूमना यहां आए टूरिस्ट काफी पसंद करते हैं. तो अगर आप कहीं घूमने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यहां जा सकते हैं. 
ये शहर हैं भारत के स्कॉटलैंड और वेनिस, इनकी खूबसूरती देखते रह जाएंगे
  • 11/11
पुड्डुचेरी: घूमने जाने के लिए पुड्डुचेरी भी एक अच्छी जगह है. यहां फ्रांस की झलक नजर आती है. यहां के घरों की बनावट भी फ्रांस के घरों की तरह लगती है. यहां तमिल, तेलेगु और मलयालम भाषा ज्यादा बोली जाती है. यहां घूमने के लिए बहुत से बीच भी हैं. (Picture/Instagram)
Advertisement
Advertisement