scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!

गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 1/12
लोग खुश रहने के लिए क्या-क्या नहीं करते. पैसे कमाते हैं, व्यायाम करते हैं, जोर-जोर से हंसते हैं. लेकिन गुजरात में एक ऐसी जगह भी है जहां लोग रोने के लिए इकठ्ठा होते हैं और जोर-जोर से रोते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 2/12
दरअसल, गुजरात के सूरत में एक ऐसा क्लब है, जहां लोग सिर्फ रोने के लिए आते हैं. यहां बकायदा महफ़िल लगती है. एक-एक करके सभी फूट-फूटकर रोते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 3/12
क्राइंग क्लब के नाम से चलने वाले इस क्लब का संचालन कमलेश भाई मसालावाला करते हैं. वे लोगों को रोने के लिए प्रेरित भी करते हैं. इतना ही नहीं वे कहते हैं हंसने से ज्यादा जरूरी रोना है, और वे इसकी वजह भी बताते हैं.
Advertisement
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 4/12
उनका कहना है कि रोने से शरीर हल्का हो जाता है, शरीर के अंदर से सारी बेकार चीजें आंसुओं के रूप में बाहर आ जाता है. ऐसी ही वे तमाम चीजें गिनाते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 5/12
इस क्लब में लोगों की खासी भीड़ रहती है. यहां आने वाले लोग भी कहते हैं कि उन्हें रोना अच्छा लगता है. इसीलिए वे यहां आते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 6/12
क्लब में आते ही लोग पहले कमलेश भाई मसालावाला को थोड़ी देर सुनते हैं, इसके बाद सब अपनी सीट पर बैठे बैठे रोने लगते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 7/12
रोते समय कुछ लोग एक दूसरे को गले भी लगते हैं और वे लिपटकर रोते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 8/12
रोने के बाद भी वे सब एक दूसरे से मिलते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 9/12
यहां युवाओं और युवतियों की भी काफी संख्या पहुंचती है.
Advertisement
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 10/12
तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस कदर ये लोग रो रहे हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 11/12
लोग रोज सुबह यहां आते हैं.
गुजरात का अनोखा क्लब, जहां फूट-फूटकर रोते हैं लोग, अजीब है वजह!
  • 12/12
इस क्लब का नाम हेल्थी क्राइंग क्लब है.
Advertisement
Advertisement