हॉलीवुड फिल्म बेवॉच के सहारे जबरदस्त लोकप्रियता हासिल कर चुकी एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने कहा कि वो इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब एक्टिव नहीं रहेंगी. पामेला का मानना है कि ये प्लेटफॉर्म्स अब इंसानों के दिमाग को कंट्रोल करने का तरीका बन चुके हैं और वे अब अपना समय प्रकृति के बीच किताबें पढ़ते हुए बिताना पसंद करेंगी.
उन्होंने अपने इस आखिरी पोस्ट में अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा- ये मेरा फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर पर आखिरी पोस्ट होने जा रहा है. मैं कभी सोशल मीडिया में दिलचस्पी नहीं रखती थी. मैं काफी हद तक अपनी लाइफ में सेटल हो चुकी हूं और अब मैं नेचर के बीच किताबें पढ़ते हुए अपनी जिंदगी बिताना चाहती हूं. मैं फ्री हो चुकी हूं.
उन्होंने आगे लिखा- उम्मीद है कि आप सबको अपनी जिंदगी के मकसद को पूरा करने के लिए हिम्मत और प्रेरणा मिले और उम्मीद करती हूं कि आप अपने समय को बर्बाद होने से रोक पाएंगे. वे ऐसा ही चाहते हैं और वे ऐसा करने के साथ ही बहुत पैसा भी बना रहे हैं. वे आपके दिमाग को कंट्रोल करना चाहते हैं. बता दें कि पामेला के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. इसके अलावा 9 लाख लोग फेसबुक पर उनके ऑफिशियल पेज पामेला एंडरसन फाउंडेशन अकाउंट के सदस्य हैं. वही ट्विटर पर भी पामेला के 10 लाख फॉलोअर्स हैं.
पामेला ने इंस्टाग्राम के अलावा ट्विटर पर भी एक ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया को अलविदा कहा है. बता दें कि पामेला एक लोकप्रिय वीगन एक्ट्रेस हैं. वे पीटा के साथ कई विज्ञापनों में भी नजर आ चुकी हैं. वे इसके अलावा विकीलीक्स के फाउंडर जूलियन एसांज को लेकर अपना समर्थन भी जाहिर कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई डॉक्यूमेंट्री 'द सोशल डिलेमा' में भी कई अमेरिकन हाई टेक कंपनियों के कर्मचारियों के इंटरव्यू देखने को मिले थे और इस डॉक्यूमेंट्री में दिखाया गया था कि कैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स अपने यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन समय बिताने के लिए कितने प्रयास करते हैं. इस डॉक्यूमेंट्री में ये भी दिखाया गया था कि सोशल मीडिया नेटवर्किंग के कितने ज्यादा नुकसान हो सकते हैं.